नमस्कार, आज सोमवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन की राणा सांगा पर की गई टिप्पणी ने यूपी की सियासत में नया मोड़ ला दिया है. वहीं, IPL के 29वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टक्कर हुई, जिसमें MI ने 12 रनों से जीत हासिल की. इसके अलावा, कर्नाटक के हुबली में 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म प्रयास और हत्या के मामले में आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया. वहीं, बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर 15 अप्रैल को आरजेडी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की रणनीति पर बैठक होने जा रही. इसके साथ ही, मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को माफ कर दिया है. और यूक्रेन के उत्तरी शहर सूमी में भीषण रूसी बैलिस्टिक मिसाइल हमले में करीब 21 लोगों की मौत हो गई और 83 से ज्यादा लोग घायल हुए. |