नमस्कार, आज रविवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के विरोध की आग धधक उठी. वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन हिंसा में तब्दील हो गया. मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा से नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआईए पूछताछ कर रही है. गुजरात कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर पर मज़बूत करने के उद्देश्य से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने बड़ा कदम उठाया है. संगठन सृजन अभियान के तहत 41 राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों और 183 प्रदेश पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है. सूडान के दर्फूर क्षेत्र में शुक्रवार से जारी हमलों में 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है. मृतकों में कम से कम 20 बच्चे भी शामिल हैं. ये हमला पैरामिलिट्री समूह रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (RSF) द्वारा किया गया बताया जा रहा है. वहीं, अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने एक नया नियम लागू किया है, जिसके अनुसार हर अप्रवासी (immigrant), चाहे वह कानूनी रूप से वीजा पर हो (जैसे H-1B या स्टूडेंट वीज़ा), उसे अब 24 घंटे अपने कानूनी दस्तावेज अपने साथ रखने होंगे. यह नियम 11 अप्रैल से लागू हो गया है. |