नमस्कार, आज शनिवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में आज शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसके लिए दिल्ली पुलिस ने सशर्त अनुमति दे दी है. इस रैली को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. हालांकि, इसके लिए पुलिस ने कुछ शर्तें भी तय की हैं. मैतेई पंगल (मैतेई मुस्लिम) समुदाय के हजारों लोगों ने शुक्रवार को इंफाल ईस्ट के विभिन्न क्षेत्रों में वक्फ (संशोधन) कानून के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और AIADMK के बीच गठबंधन हो गया है. इसका ऐलान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया. वहीं, डिजिटल युग में चुनावी सुरक्षा को लेकर जब पूरी दुनिया चिंतित है, भारत ने अपनी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग प्रणाली (EVM) के ज़रिए लोकतंत्र की सबसे मज़बूत और पारदर्शी मिसाल पेश की है. अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गैबर्ड ने हाल ही में बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि उनकी एजेंसी को कुछ ईवीएम में ऐसी खामियों के प्रमाण मिले हैं, जो हैकिंग के ज़रिए वोट को पलट सकती हैं. |