नमस्कार, आज शुक्रवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. संसद के बजट सत्र के पहले दिन आज दोपहर 1.30 बजे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सभी सांसद संसद भवन में मीटिंग करेंगे. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. इस बीच, भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टेडियम में खेला जाना है. टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है. वहीं, मौनी अमावस्या हादसे से यूपी सरकार ने कई सबक लिए हैं. पांच सुधार तत्काल लागू कर दिए गए हैं, जिसमें VVIP पास रद्द करना भी शामिल है. |