नमस्कार, आज गुरुवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा रेल हादसा हुआ है. पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैलने से यात्री ट्रेन से कूदने लगे. वहीं, अभिनेता सैफ अली खान की अस्पताल से छुट्टी के बाद मंत्री नितेश राणे ने सवाल उठाए हैं. उनका मानना है कि सैफ पर हमला संदिग्ध हो सकता है. इसके अलावा, मुंबई की अदालत ने चेक बाउंसिंग मामले में फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा को तीन महीने की सजा सुनाई है और 3.72 लाख रुपये का मुआवजा देने को कहा है. वहीं, गोरखपुर के एक पॉश अपार्टमेंट में चल रहे ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. इस मामले में 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें नाबालिग भी शामिल हैं. और भारत के साथ तनाव के बीच बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच बढ़ती करीबी देखी जा रही है. |