| नमस्कार, आज शुक्रवार को अहम खबरों के साथ हम एक बार फिर हाजिर हैं. हिंदुत्व की पिच पर महाराष्ट्र में आरएसएस के पुराने और पसंदीदा नेता देवेंद्र फडणवीस ने तेज बैटिंग की. पहले 'वोट जिहाद' याद दिलाया फिर 'बंटोगे तो कटोगे' के नारे को बेहद जरूरी बताया और अब वो सूबे के सीएम हैं. वहीं, किसान नेता सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल के नेतृत्व में किसान आज अपने ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन के तहत राष्ट्रीय राजधानी की ओर पैदल मार्च करेंगे. इसके अलावा, भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड टेस्ट 6 दिसंबर से शुरू हो रहा है. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में कुछ बड़़े बदलाव देखने को मिलेंगे. वहीं, सर्वोच्च न्यायालय ने एयर क्वालिटी डेटा की समीक्षा के बाद GRAP-4 के तहत लगाए गए प्रतिबंधों को खत्म करने के निर्देश दिए हैं. और बांग्लादेश की बैंक में नए नोट छापे जा रहे हैं, जिसमें इसी साल जुलाई महीने में हुए छात्र आंदोलन की झलक को शामिल किया जाएगा. |