नमस्कार, आज गुरुवार को अहम खबरों के साथ हम एक बार फिर हाजिर हैं. बेंगलुरु के अतुल सुभाष का खुदकुशी मामला सुर्खियों में है. घटना के बाद से तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. अब मामले में जांच के लिए पुलिस जौनपुर पहुंची है. वहीं, राजस्थान के दौसा जिले में तीन दिन पहले बोरवेल में गिरे 5 साल के बच्चे आर्यन को नहीं बचाया जा सका. इसके अलावा, EPFO मेंबर्स अगले साल यानी 2025 से बड़े सुधार की उम्मीद कर सकते हैं, क्योंकि उन्हें ATM से पीएफ का अमाउंट निकालने की सुविधा मिलने वाली है. वहीं, कोलकाता के RG कर हॉस्पिटल में हुए रेप और मर्डर मामले में पीड़िता के परिवार की तरफ से केस लड़ रही सीनियर एडवोकेट वृंदा ग्रोवर ने सुप्रीम कोर्ट, कलकत्ता हाई कोर्ट और सियालदा ट्रायल कोर्ट से अपना नाम वापस ले लिया है. और गाजा में इजरायली हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. युद्ध विराम की तमाम कोशिशें भी नाकाम हो चुकी हैं. कतर एक बार फिर गाजा में युद्धविराम और बंधकों की अदला-बदली के लिए मध्यस्थता को तैयार हो गया है. |