नमस्कार, आज गुरुवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. डोनाल्ड ट्रंप इतिहास रचते हुए एक बार फिर अमेरिका के नये राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं. उनकी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. इस नतीजे के बाद अब पूरी दुनिया की निगाहें ट्रंप पर टिकी हैं कि वह सत्ता संभालने के बाद कौन से बड़े फैसले लेते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर ट्रंप को जीत की बधाई दी है. वहीं, आज छठ पर्व का आज तीसरा दिन है. नहाए-खाए और खरना के बाद इस महापर्व में आज संध्याकाल में डूबते सूरज को अर्घ्य दिया जाएगा. |