नमस्कार, चुनाव आयोग ने शनिवार को हरियाणा चुनाव की तारीख बदलने की घोषणा की. अब राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान 1 अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को होगा. भारत को वैश्विक स्तर पर सबसे बड़े अवसरों की भूमि के रूप में पेश करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को व्यापार क्षेत्र में सुविधा, सुधार, एक स्थिर नीति व्यवस्था और उच्च विकास का वादा किया. राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन ने नई दिल्ली में आयोजित 56वीं कार्यकारी समिति की बैठक में उत्तर प्रदेश के लिए 73 करोड़ रुपये के 5 प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. एलपीजी गैस सिलेंडर पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है. आज यानी 1 सितंबर से ऑयल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. वहीं, इजरायली डिफेंस फोर्सेज वेस्ट बैंक के अलग-अलग हिस्सों में अपना ऑपरेशन चला रही है. |