नमस्कार,आज मंगलवार को अहम खबरों के साथ हम एक बार फिर से हाजिर हैं. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने पर मुहर लग गई है, वे 30 अगस्त को आधिकारिक रूप से पार्टी की सदस्यता लेंगे. वहीं, सीएम योगी के बयान में जिक्र बांग्लादेश का है लेकिन फिक्र उत्तर प्रदेश की है, उनके 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे के पीछे की वजह क्या है? इसके अलावा, कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने बीजेपी सांसद कंगना रनौत के किसानों को लेकर दिए गए बयान की आलोचना की है. वहीं, केदारनाथ धाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. 26 दिनों के बाद उत्तराखंड सरकार ने एक बार फिर से पैदल मार्ग को यात्रियों के लिए खोल दिया है. और इजरायल-हिज्बुल्लाह के बीच रविवार को हुए भीषण हमले के बाद दोनों जंग के पीछे हट गए हैं. |