नमस्कार, लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग आज होगी. आज 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. अमेरिका में 7वीं क्लास में पढ़ने वाले 12 साल के भारतवंशी छात्र बृहत सोमा ने 'स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी' का खिताब जीता है. इनाम में उन्हें 50 हजार डॉलर यानी करीब 42 लाख रुपए मिले हैं. लोकसभा चुनाव की वोटिंग के बीच OpenAI ने दावा किया है कि इजरायली फर्म ने लोकसभा चुनावों को बाधित करने की कोशिश की है. कई जगहों गर्मी जानलेवा साबित हो रही है. यूपी के मिर्जापुर में गर्मी के चलते 12 चुनाव कर्मियों की मौत हो चुकी है और 16 अस्पताल में भर्ती हैं. चुनाव के बीच वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 7.8 फीसदी रही है. एक एक्सपर्ट ने दावा किया है कि चीन बहुत जल्द ताइवान में घुसपैठ करेगा और देखते ही देखते ताइपे पर कब्जा कर लेगा. |