नमस्कार, आज, गुरुवार को हम कुछ अहम खबरों के साथ फिर से हाजिर हैं. गर्मी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली में तो पारा 52 डिग्री को भी पार कर गया है जो फिलहाल जांच के अधीन है. अन्नू कपूर की फिल्म 'हमारे बारह' को लेकर विवाद शुरू हो गया है. एक्टर्स को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. लंदन में हुई एक नीलामी में 10-10 रुपए के दो भारतीय नोट लाखों में बिके हैं. एक नोट 6.90 लाख तो दूसरा 5.80 लाख में बिका है. लोकसभा चुनाव के 7वें और अंतिम चरण का चुनाव प्रचार थमने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपनी आध्यात्मिक यात्रा के तहत कन्याकुमारी जाएंगे. यहां वह विवेकानन्द रॉक मेमोरियल पर मेडिटेशन करेंगे. आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के मैच में एक फैन मैदान पर घुस आया था. उस फैन ने धोनी के पैर छुए और गले भी लगाया. उसने बताया कि 21 सेकेंड की बातचीत में धोनी ने उससे कहा कि उसकी नाक की सर्जरी वो देख लेंगे. फिलिस्तीन को देश के तौर पर नॉर्वे, स्पेन और आयरलैंड के आधिकारिक मान्यता दिए जाने के बीच गाजा के रफाह में इजरायली सेना का हमला तेज हो गया है. |