Aajtak News Update

 
शुक्रवार, 22 दिसम्बर 2023
 
सुप्रभात नई दिल्ली
 
 
आपके लिए
छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल का विस्तार आज, ये 9 विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ
छ्त्तीसगढ़ में आज कुल 9 विधायक मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान इन सभी नामों का ऐलान कर दिया है. ये सभी विधायक सुबह 11:45 पर गवर्नर हाउस जाकर शपथ लेंगे.
राजौरीः आतंकियों ने अंधे मोड़ पर घात लगाकर किया हमला, सेना के 4 जवान शहीद, 3 घायल
रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षाबलों ने इस हमले का जवाब दिया है, लेकिन इस अटैक में देश के 4 जवान शहीद हो गए हैं. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन जारी है. अधिकारियों ने इस भीषण टकराव के दौरान सुरक्षाबलों की आतंकवादियों से आमने-सामने की लड़ाई की संभावना से इनकार नहीं किया है.
'बारूद है नवजोत सिद्धू, पार्टी को बर्बाद करने पर तुले', पंजाब में कांग्रेस नेताओं ने साधा निशाना
नवजोत सिंह सिद्धू पर पंजाब के कांग्रेस नेताओं ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सिद्धू पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं और वह बारूद की तरह हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने पार्टी हाईकमान से सिद्धू को निष्कासित करने की भी मांग की है.
Sanju Samson, Ind vs SA 3rd ODI: 8 साल, 40 मैच... उतार-चढ़ाव भरे इंटरनेशनल करियर में संजू सैमसन ने ऐसा जड़ा पहला शतक
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका में इतिहास रच दिया है. तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने 78 रनों से धांसू अंदाज में जीत दर्ज की. इसके साथ ही अफ्रीका को उसी के घर में वनडे सीरीज में 2-1 से हरा दिया. इस मैच के हीरो संजू सैमसन रहे, जिन्होंने शानदार अंदाज में शतक जमाया.
दिल्ली में रफ्तार पकड़ेगी सर्दी! राजधानी में आज बारिश के आसार, 5 डिग्री तक गिरेगा पारा
दिल्ली में अब सर्दी रफ्तार पकड़ेगी. IMD ने आसार जताए हैं कि राजधानी में शुक्रवार को हल्की बारिश होगी. बारिश के चलते पारा 5 डिग्री तक गिरेगा. दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तराखंड समेत उत्तर भारत के राज्यों में ठिठुरन बढ़ रही है.
Exclusive: मणिपुर के BJP विधायक ने बयां की आपबीती, भीड़ के हमले में बाल-बाल बची थी जान
कुकी-जोमी आदिवासी समुदाय से आने वाले बीजेपी विधायक वुंगजागिन वाल्टे पर भी मई में भीड़ ने हमला कर दिया था. इस हमले में भीड़ ने उन्हें सड़कों पर मरने के लिए छोड़ दिया था. अब विधायक वाल्टे ने खुलकर हालातों पर बात की. उन्होंने कहा कि एक दिन कुकी और मैतेई लोग जरूर साथ आएंगे.
कोस्टगार्ड को मिलेंगे छह नए पेट्रोल वेसल, बढ़ जाएगी समंदर में निगरानी... 1614 करोड़ की डील
भारतीय तट रक्षक (Indian Coast Guard) के लिए अगली पीढ़ी के छह ऑफशोर पेट्रोल वेसल यानी गश्ती जहाज मिलने वाले हैं. इनके लिए रक्षा मंत्रालय ने मझगांव डॉकयार्ड शिपबिल्डर्स लिमिटेड के साथ 1614 करोड़ रुपए की डील की है.
100 फीट तक उछल रहा है लावा, देखिए आइसलैंड के ज्वालामुखी की हैरान करने वाली तस्वीरें
चार दिन पुराना विस्फोट. चार km लंबी दरार. 100 फीट तक उछलता लावा. कहीं इससे भी ज्यादा. जहरीली गैस. गर्मी. आग के चारों तरफ बर्फ ही बर्फ. लावा भी जमीन से निकल रहा है. किसी पहाड़ की चोटी से नहीं. देखिए Iceland के ज्वालामुखी विस्फोट की हैरान करने वाली Photos...
सुनिए
 
  ख़राब अंग्रेज़ी पर जिसका मज़ाक उड़ा उसने लंदन विवि में कैसे चुनाव जीत लिया?: पढ़ाकू नितिन, Ep 127  
 
 
  घरबार से दूर जाए बिना भी हो सकती है विपश्यना?: ज्ञान ध्यान, Ep 872  
 
 
देखिये
 
सचिन पायलट ने दौंसा में कांग्रेस के लिए ये क्या कह दिया?
राजस्थान में चुनाव हुए और कांग्रेस को उम्मीद थी कि फिर से राजस्थान में सत्ता में वापसी करेगी. लेकिन जनता कांग्रेस को राजस्थान में नकार दिया. इसको लेकर इंडिया गठबंधन के नेताओं ने भी कांग्रेस को कोसा और कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर सवाल उठाए. अब राजस्थान में कांग्रेस के कद्दावर नेता सचिन पायलट की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है. सचिन पायलट की ओर से गया है कि हम हर बार खूब मेहनत करते हैं लेकिन पता नहीं क्यों हर पांच साल बाद हम हार जाते हैं. इस बार तो हमें जीत की पूरी उम्मीद थी लेकिन नतीजा वही हुआ कि हम हार गये.
 
 
 
 
AI पर काम करने वाली इन कंपनियों में करें इन्वेस्ट, हो जाएंगे मालामाल!
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दौर में, जहां हर तरफ AI का बोलबाला है, वहीं इस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयर पर भी लोगों की नज़र बनी हुई है. आने वाले समय में AI पर काम करने वाली कंपनियों के शेयर भागते हुए दिख सकते हैं. इसलिए समय रहते अगर इनमें निवेश किया जाए, तो अच्छा पैसा बनाया जा सकता है. आज जानेंगे ऐसी ही कुछ कंपनियों के बारे में.
 
 
Aajtak Covid19 dashboard    |    Watch here aajtak live tv
FOLLOW US:
Need help? Contact us for assistance.
Copyright © 2023 Living Media India Limited. for reprint rights: Syndications Today

--
Click Here to unsubscribe from this newsletter.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form