| नमस्कार, आज रविवार को हम फिर हाजिर हैं अहम खबरें लेकर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सूरत और वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. वह सूरत में दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा सूरत एयरपोर्ट के नए टर्मिनल बिल्डिंग का भी फीता काटेंगे. इसके बाद पीएम वारणसी के लिए रवाना हो जाएंगे. यहां वह 19500 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि गाजा का 'डिमिलिटराइजेशन' करना इजरायल का पहला लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि हम फिलिस्तीनी अथॉरिटी को गाजा पट्टी पर लौटने की अनुमति कभी नहीं देंगे. गाजा में 'सिविल गवर्नमेंट' होगी जो बच्चों को 'इजरायल को नष्ट करने' के बारे में शिक्षित नहीं करेगी. |