| नमस्कार, आज शनिवार को हम फिर हाजिर हैं अहम खबरें लेकर. संसद की सुरक्षा उल्लंघन के मामले में कई जानकारियां सामने आईं हैं. पांचवें आरोपी ललित झा से पूछताछ में पता चला कि उसने बाकी आरोपियों का मोबाइल फोन तोड़ कर सबूत मिटाने की कोशिश की थी. पाकिस्तान चुनाव आयोग ने देश में होने वाले आम चुनावों के लिए चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है. मतदान प्रक्रिया 19 दिसंबर को शुरू होगी, जब रिटर्निंग अधिकारी एक सार्वजनिक नोटिस जारी करेंगे. गाजा में जारी युद्ध के बीच इजरायली रक्षा बलों से बड़ी गलती हो गई. आईडीएफ ने अपने ही तीन नागरिकों को खतरा समझकर उन पर गोलीबारी कर दी. |