| नमस्कार, आज शुक्रवार को हम फिर अहम खबरें लेकर हाजिर हैं. राजस्थान में आज बीजेपी नेता भजन लाल शर्मा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. 'एजेंडा आजतक' में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बीजेपी यूसीसी लाने पर अडिग है और दो कदम भी पीछे नहीं हटेंगे. संसद में घुसपैठ के मास्टरमाइंड ललित झा ने दिल्ली के एक थाने में सरेंडर कर दिया है. छत्तीसगढ़ में बड़े नेताओं पर टिप्पणी करने के आरोप में कांग्रेस ने दो पूर्व विधायकों को निष्कासित कर दिया है. खाड़ी के इस्लामिक देश संयुक्त अरब अमीरात ने देश में शराब बनाने के लिए एक कमर्शियल कंपनी को इजाजत दे दी है. महाराष्ट्र के विधानसभा अध्यक्ष ने सुप्रीम कोर्ट से विधायकों की अयोग्यता पर निर्णय के लिए और समय मांगा है. |