| नमस्कार, आज बुधवार को अहम खबरें लेकर हम फिर हाजिर हैं. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद बीजेपी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री का ऐलान भी कर दिया है. राज्य में भजन लाल शर्मा को सीएम बनाया गया है. वे पहली बार ही विधायक बने हैं. वहीं, इजरायल-हमास जंग के बीच संयुक्त राष्ट्र महासभा में सीजफायर और बंधकों की रिहाई को लेकर एक प्रस्ताव पारित किया गया. भारत सहित 153 देशों ने इसके पक्ष में वोट किया. इस बीच यूपी बीजेपी के विधायक रामदुलार सिंह को नाबालिग से रेप के जुर्म में कोर्ट ने दोषी ठहराया है. उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. |