नमस्कार, PM मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 100 एपिसोड पूरे हो रहे हैं. 100वें एपिसोड का प्रसारण संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में भी किया जाएगा. अडानी ग्रुप को लेकर हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर कई सवाल उठ रहे हैं. इस मामले में SEBI ने SC में अर्जी दाखिल की है और जांच पूरी करने के लिए 6 महीने का समय दिए जाने की मांग की है. महाराष्ट्र के भिवंडी में दो मंजिला इमारत जमींदोज हो गई, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है. अतीक हत्याकांड में पुलिस ने दावा किया है कि उसने खुद पर हमले की योजना बनाई थी ताकि उसकी सुरक्षा बढ़ा दी जाए, लेकिन उसे किसी ने डबल क्रॉस कर दिया. |