नमस्कार, नमस्कार आज रविवार यानी कि छुट्टी का दिन है. आज बकरीद भी है. खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम रहने वाला है. सबसे पहले बात श्रीलंका की. जहां विद्रोह की आग पूरे देश में फैल गई है. शनिवार को श्रीलंका में सुबह से लेकर रात तक कोहराम होता रहा. सबसे पहले तो प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया. फिर खबर आई कि राष्ट्रपति देश छोड़कर चले गए हैं. इस वक्त राष्ट्रपति कहां हैं इसकी जानकारी नहीं है. प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति के इस्तीफे से कम किसी मांग पर सहमत नहीं है. रात होते-होते प्रदर्शनकारियों का गुस्सा पीएम रानिल विक्रमसिंघे पर फूटा. प्रदर्शनकारियों ने उनके घर को आग लगा दी. अब खबर ये है कि राष्ट्रपति गुटबाया 13 जुलाई को इस्तीफा देने को तैयार हैं. श्रीलंका से जुड़ी तमाम हलचलों पर हमारी नजर बनी रहेगी. हम आपको तमाम अपडेट से अवगत कराते रहेंगे. यूक्रेन से देर रात बड़ी खबर आई है. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भारत-जर्मनी समेत 5 देशों में तैनात यूक्रेन के राजदूतों को बर्खास्त कर दिया है. इस खबर से जुड़े घटनाक्रम को हम आपको बताएंगे. बता दें कि रूस और यूक्रेन युद्ध के 4 महीने से ज्यादा दिन गुजर चुके हैं. महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार के लिए दिल्ली में शनिवार देर रात माथापच्ची हुई. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पहले पीएम नरेंद्र मोदी से मिले. इसके बाद फिर देर रात गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात हुई. उम्मीद जताई जा रही है कि महाराष्ट्र में जल्द ही कैबिनेट विस्तार होगा. राजस्थान चुनाव से पहले आज से माउंट आबू में बीजेपी के नेताओं कार्यकर्ताओं के लिए तीन दिनों का ट्रेनिंग कैंप शुरू होने वाला है. इस ट्रेनिंग कैंप में बीजेपी के दिग्गज नेता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को चुनावी रणनीति के टिप्स देंगे. आज देश भर में बकरीद है. इस मौके पर यूपी समेत देश भर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. लखनऊ में सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी नमाज और पूजा पर रोक लगा दी गई है. शनिवार को देर रात भारत ने एक शानदार मैच में इंग्लैंड को टी-20 मुकाबले में हरा दिया है. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज़ पर अजेय बढ़त बना ली है. तीन टी-20 मैच की सीरीज़ में टीम इंडिया अब 2-0 से आगे है. इस सीरीज का तीसरा मुकाबला आज है. क्रिकेट के मैदान से तमाम खेल गतिविधियां हम आपको बताएंगे, आप बने रहिए हमारे साथ. |