नमस्कार, सुप्रभात आज शनिवार है. जम्मू-कश्मीर से लेकर दिल्ली तक आज खबरों के लिहाज से अहम रहने वाला है. अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की वजह से अबतक 15 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 35 लोग अबतक लापता हैं. NDRF वहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है और मलबे में फंसे लोगों की निकालने की कोशिश कर रही है. आज दिन चढ़ते ही रेस्क्यू ऑपरेशन का काम जोर-शोर से शुरू किया जाएगा. अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की घटना भयावह थी कि श्रद्धालुओं के टेंट और लंगर पानी की तेज धार में बह गए. इस मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है. वहीं कश्मीर में शुक्रवार शाम को भूकंप आने की खबर है. हालांकि अब तक इससे जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. इस प्राकृतिक आपदा की घटना से जुड़ी तमाम खबरें हम आपको बताते रहेंगे. आप हमारे साथ बनें रहिए. जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की मौत के बाद भारत ने आज एक दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है. पीएम मोदी ने एक भावुक ब्लॉग लिखकर जापान के पूर्व पीएम शिंजों आबे के साथ अपने गुजरे वक्त को याद किया है. पीएम मोदी ने कहा है कि शिंजो आबे की मौत के बाद दुनिया ने एक महान राजनेता और मैंने अपना एक दोस्त खो दिया है. जापान में शिंजो आबे की मौत की जांच कहां तक पहुंची, इससे जुड़े नए खुलासे क्या हैं, ये तमाम अपडेट हम आपको बताते रहेंगे आप हमारे साथ बने रहिए. आज एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू कोलकाता के दौरे पर है. इससे पहले बीजेपी ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए ममता बनर्जी से समर्थन की मांग की है. द्रौपदी मुर्मू आज बंगाल में अहम राजनीतिक चेहरों से मुलाकात कर सकती हैं. इससे जुड़ी तमाम खबरें आप तक पहुंचाते रहेंगे. इस बीच शुक्रवार दिल्ली में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इन नेताओं के बीच महाराष्ट्र की राजनीति पर विस्तार से चर्चा हुई. इंडियन नेवी में करियर की तलाश कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए आज अच्छा मौका है. आज इंडियन नेवी अग्निवीर स्कीम के तहत भर्ती के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन जारी करने जा रही है. इसमें नियुक्ति प्रक्रिया का विस्तृत वर्णन होगा. इस नोटिफिकेशन से जुड़ी पूरी जानकारी हम आपको बताएंगे आप हमारे साथ बने रहिए. |