नमस्कार, आज मंगलवार है. ख़बरों के लिहाज से आज का दिन अहम होने वाला है. बीते दिन फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई की डाक्यूमेंट्री 'काली' के पोस्टर पर विवाद खड़ा कर हो गया है. वहीं पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़े एक और आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट किया है. AltNews के को-फाउंडर और फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर को सोमवार को दिल्ली पुलिस सीतापुर लेकर आई. इसके अलावा आज लखीमपुर खीरी मामले में कोर्ट में सुनवाई है. इन सभी ख़बरों पर बात करेंगे, लेकिन सबसे पहले बात महाराष्ट्र में चल रही सियासी बवाल की... महाराष्ट्र की राजनीति में नाटकीय मोड़ आने का सिलसिला थम नहीं रहा है. शिवसेना के नए चीफ व्हिप (मुख्य सचेतक) भरत गोगावले ने सोमवार को फ्लोर टेस्ट के बाद उद्धव गुट पर कार्रवाई का मन बना लिया है. शिंदे गुट ने उद्धव गुट के 14 विधायकों को अयोग्य घोषित करने का नोटिस जारी किया है. हालांकि बताया जा रहा है कि इसमें आदित्य ठाकरे का नाम नहीं शामिल है. वहीं सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पंजाब में सिद्धू मूसेवाला का मर्डर कर के भागने वाले 19 साल के शूटर अंकित को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है. अंकित सिरसा नाम का शूटर सिर्फ 19 साल का है और ये उसका पहला मर्डर था. कारतूस से नाम लिखने के शौक वाला शूटर अंकित 7 जून तक गुजरात में छिपा था. उसके साथ एक और हत्यारा वहीं साथ छिपा था. फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई की डाक्यूमेंट्री 'काली' के पोस्टर पर विवाद खड़ा कर हो गया है. 2 जुलाई को रिलीज इस पोस्टर में 'मां काली' को सिगरेट पीते और हाथ में LGBTQ का झंडा लिए दिखाया गया है. सोशल मीडिया पर यूजर्स लीना मणिमेकलई को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं. लोगों का कहना है कि मेकर्स ने पोस्टर में मां काली का अपमान किया है. इसके अलावा फिल्ममेकर को अरेस्ट करने की मांग भी उठ रही है. AltNews के को-फाउंडर और फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर को सोमवार को दिल्ली पुलिस सीतापुर लेकर आई. यहां उसे कोर्ट में पेश किया गया. इसके बाद दिल्ली पुलिस उसे वापस ले आई. दरअसल मोहम्मद जुबैर के खिलाफ खैराबाद थाने में महंत बजरंग मुनि उदासी, यति नरसिंहानंद सरस्वती, स्वामी आनंद स्वरूप और राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने का केस दर्ज है. इसके अलावा पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन के प्रमुख घटक नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी ने सोमवार को कहा कि समूह संयुक्त रूप से जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव लड़ेगा. नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हम एक साथ चुनाव लड़ेंगे. अब्दुल्ला ने कहा कि सरकार जब चाहे चुनाव करा सकती है. देश दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए आप आजतक का मोबाइल एप भी डाउनलोड कर सकते हैं. हर खबर से अपडेट रहने के लिए बने रहिये आजतक डॉट इन के साथ. |