नमस्कार, आज दिन रविवार है. भारत और चीन के बीच आज लद्धाख में सीमा विवाद को लेकर 16वें दौर की बातचीत होगी. दिल्ली में एनडीए में शामिल दलों की बैठक होगी. वहीं विपक्ष की ओर से उपराष्ट्रपति चुनाव से लिए उम्मीदवार का ऐलान हो सकता है. मानसून सत्र से पहले उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने राज्यसभा के नेताओं की बैठक बुलाई है. नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री और कम्युनिस्ट पार्टी के नेता पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' बीजेपी मुख्यालय में जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे. देश भर में कई केंद्रों पर NEET UG 2022 की परीक्षा होगी. आज ICSE बोर्ड 10वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित करेगा. वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे है. बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में शनिवार शाम उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर मुहर लग गई. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जगदीप धनखड़ के नाम की घोषणा की. इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए. दोपहर में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. वहीं इससे पहले धनखड़ ने शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. जगदीप धनखड़ के नाम की घोषणा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया,'' किसान पुत्र जगदीप धनखड़ अपनी विनम्रता के लिए जाने जाते हैं. वह संविधान के जानकार हैं. उन्हें विधायिका के कार्यों का पूरा ज्ञान है. वह राज्यपाल हैं. उन्होंने हमेशा किसानों, युवाओं, महिलाओं और वंचितों की भलाई के लिए काम किया है. खुशी है कि वह हमारे उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं. मुझे विश्वास है कि वह राज्यसभा के सभापति के तौर पर देश को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से सदन की कार्यवाही का मार्गदर्शन करेंगे.'' छत्तीसगढ़ के पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस्तीफा दे दिया है. सिंहदेव अपने प्रभार वाले बाकी विभागों में कैबिनेट मंत्री के रूप में बने रहेंगे. सिंहदेव के इस्तीफे की खबर से प्रदेश में हड़कंप मच गया है. टीएस सिंहदेव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपना इस्तीफा भेज दिया है. अपने इस्तीफे में टीएस सिंहदेव ने पंचायत विभाग में लिए गए फैसलों के बारे में बताया कि उनकी जानकारी के बगैर कई फैसले लिए गए. टीएस सिंहदेव ने सीएम को दिए गए इस्तीफे में बताया कि प्रदेश की गरीब जनता को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका. इसके अलावा उन्होंने मनरेगा योजना में भी हस्तक्षेप भी बात कही है. गोवा कांग्रेस ने अपने पांच विधायकों को चेन्नई भेज दिया है. राष्ट्रपति चुनाव से पहले दलबदल के डर से कांग्रेस ने 11 में से 5 विधायकों को शिफ्ट किया है. इनमें विधानसभा में कांग्रेस के डिप्टी नेता संकल्प अमोनकर भी शामिल हैं. इन विधायकों में संकल्प अमोनकर, यूरी अलेमाओ, अल्टोन डी 'कोस्टा, रूडोल्फ फर्नांडीस और कार्लोस अल्वारेस फरेरा का नाम हैं. सूत्रों की मानें तो ये विधायक शुक्रवार को विधानसभा सत्र की कार्यवाही खत्म होने के तुरंत बाद चेन्नई के लिए रवाना हो गए थे. कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि ये सभी विधायक शुक्रवार को सत्र समाप्त होने के बाद सीधे चेन्नई गए. उन्होंने कहा कि वे सोमवार को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में भाग लेने के लिए सीधे गोवा लौटेंगे. 11 जुलाई से शुरू हुआ गोवा विधानसभा का मानसून सत्र अगले शुक्रवार तक चलेगा. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमणा ने देश में राजनीतिक दलों के बीच पैदा हो रहे विद्वेष की भावना पर चिंता जताई है. एनवी रमणा ने कहा है कि आजकल राजनीतिक विरोध दुश्मनी में तब्दील होती जा रही है और लोकतंत्र के लिए ये अच्छे संकेत नहीं हैं. उन्होंने कहा कि पहले सरकार और विपक्ष के बीच आपसी सम्मान हुआ करता था जो अब कम हो रहा है. सीजेआई रमणा ने कहा, "राजनीतिक विरोध को दुश्मनी में नहीं बदलना चाहिए, जिसे हम इन दिनों दुखद रूप से देख रहे हैं. ये स्वस्थ लोकतंत्र के संकेत नहीं हैं,". सीजेआई रमणा कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन द्वारा राजस्थान विधानसभा में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि पहले सरकार और विपक्ष के बीच आपसी सम्मान हुआ करता था लेकिन दुर्भाग्य से विरोध की जगह सिकुड़ती जा रही है. इंटरनेट के जमाने में हर दिन साइबर क्राइम हो रहे हैं. लोगों को ठगने के लिए अपराधी लगातार नए-नए पैंतरे आजमाते हैं. हालांकि सरकारी कार्यालयों की ईमेल को हैक करना हैकर्स के लिए भी कठिन होता है, लेकिन भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (SEBI) ने मुंबई के एक पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है कि उसकी कई आधिकारिक ईमेल को हैक कर लिया गया. सेबी की पुलिस थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, 11 आधिकारिक ईमेल आईडी को अज्ञात लोगों ने हैक कर लिया. जानकारी के मुताबिक, हैकिंग के बाद 34 लोगों को ईमेल भेजा गया और डेटा भी चोरी किया गया है. इस घटना को लेकर सेबी के अधिकारियों ने मुंबई के बीकेसी पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई है. फिलहाल के लिए इतना ही देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए जुड़े रहिये आजतक डॉट इन के साथ. |