नमस्कार, आज दिन शुक्रवार है. आज देश में बड़ी राजनीतिक गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं क्योंकि 4 राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी. वहीं पीएम मोदी गुजरात के नवसारी जिले में आदिवासियों की रैली को संबोधित करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी अहमदाबाद में IN-SPACe के मुख्यालय का उद्घाटन भी करेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गोरखपुर सहित यूपी के 9 जिलों में पार्टी के कार्यालयों का उद्घाटन करेंगे. दिल्ली की अदालत शरजील इमाम की अंतरिम जमानत अर्जी पर फैसला सुना सकती है. भ्रष्टाचार के मामले में पंजाब के पूर्व मंत्री विजय सिंगला की पेशी हो सकती है. आज देश के चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों पर चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. इसके नतीजे देर शाम तक आने की उम्मीद है. राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र और कर्नाटक इन चारों राज्यों में ही एक-एक वोट की लड़ाई बिलकुल किक्रेट टी-20 मुकाबले जैसी है. जयपुर में तो कांग्रेस के विधायकों के पहुंचने के साथ ही इलाके की इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं. इन सभी राज्यों में पार्टियों ने अपने-अपने विधायकों को होटल या अन्य किसी सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने का इंतजाम किया था. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 16 साल के लड़के ने पिस्टल से गोली मारकर अपनी मां की हत्या कर दी. आरोपी लड़का PUBG गेम खेलने का एडिक्ट था. आरोपी के पिता सेना के जवान हैं और पश्चिम बंगाल में तैनात हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी लड़के ने मां की लाश ठिकाने लगाने के लिए अपने एक दोस्त से मदद मांगी थी, लेकिन उसने इनकार कर दिया. आरोपी ने उसे गन प्वाइंट पर धमकी भी दी थी. जानकारी के मुताबिक, मां की हत्या के आरोपी लड़के ने अपने घर पर अपने एक दोस्त को बुलाया था. उसका दोस्त घर में रुका. इसके बाद आरोपी ने देर रात को उसे अपनी मां के मर्डर के बारे में उसे जानकारी दी. इसके आरोपी ने दोस्त को गन प्वाइंट पर लेकर मां के शव को ठिकाने लगाने के लिए कहा. पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बरार के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है. गोल्डी बरार ने सबसे पहले सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. मूसेवाला की हत्या के मामले में इंटरपोल ने गोल्डी बरार के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है. पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई की गैंग अब यही गोल्डी बरार देखता है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक लारेंस के जेल जाने के बाद अब गैंग की कमान कनाडा में बैठकर गोल्डी बरार संभालता है. भारत में कोरोना के मामले फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. गुरुवार को देश में 7 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव की ओर से देश के सभी राज्यों को पत्र लिखा है. पत्र में कोरोना के नियमों का पालन कराने और टेस्टिंग व ट्रेसिंग करने के लिए भी कहा है. गुरुवार को कोरोना के 7240 मामलों में से 81 फीसदी मामले सिर्फ चार राज्यों महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली और कर्नाटक में मिले थे. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को लिखा कि पिछले 2 हफ्तों में COVID19 मामलों में तेजी देखी गई है. नई दिल्ली में गुरुवार को खेले गए पहले टी-20 मैच में भारतीय टीम की दक्षिण अफ्रीका टीम के हाथों करारी हार हुई है. नए कप्तान ऋषभ पंत की अगुवाई में खेल रही टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 211 का स्कोर बनाया था. जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए इस लक्ष्य को आखिरी ओवर में हासिल कर लिया. साउथ अफ्रीका की तरफ से डेविड मिलर, रास्सी डुसेन ने ऐतिहासिक साझेदारी की और अफ्रीकी टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी. फिलहाल के लिए इतना ही देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए जुड़े रहिये आजतक डॉट इन के साथ. |