| नमस्कार, राज्यसभा चुनाव के पहले राजनीतिक पार्टियों को क्रास वोटिंग का डर सता रहा है. साथ ही रिसॉर्ट पॉलिटिक्स भी देखने को मिल रही है. उधर, महाराष्ट्र और दिल्ली में करोनो की रफ्तार तेज हो गई है. सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में बुधवार को बड़ा खुलासा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के प्रगति मैदान में बायोटेक स्टार्टअप का उद्घाटन करेंगे. आज गुरुवार है और खबरों के लिहाज से अहम है. हम आपको सभी खबरों से रूबरू कराते रहेंगे. राज्यसभा चुनाव को लेकर रिसॉर्ट पॉलिटिक्स तेज हो गई है. महाराष्ट्र में MVA और BJP में खींचतान चल रही है तो राजस्थान में कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगा रही है. राजस्थान में कांग्रेस और समर्थन देने वाले अन्य विधायकों को उदयपुर के रिसॉर्ट में रखा गया है. सीएम अशोक गहलोत लगातार विधायकों के संपर्क में हैं. वे एक एक विधायक से निजी तौर पर बात कर रहे हैं. ताकि एक भी विधायक उनके खेमे से छिटक न सके. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उद्धव ने बुधवार को जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदुत्व हमारी सांस है. यही बात हिंदू ह्रदय सम्राट बाला साहब ठाकरे ने कही थी. उन्होंने कहा कि झूठ बोलना हमारा हिंदुत्व नहीं है. बाला साहब ठाकरे ने हमें ये नहीं सिखाया. उन्होने सवाल करते हुए कहा कि कश्मीरी पंडितों के पलायन पर मोदी सरकार मौन क्यों है. सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. जिस लॉरेंस बिश्नोई से लंबे समय से पूछताछ चल रही थी, अब उसे इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड बताया गया है. ये भी बताया गया है कि इस मामले में अभी तक पांच आरोपियों की पहचान कर ली गई है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने जानकारी दी कि मूसेवाला की हत्या की तैयारी काफी पहले कर ली गई थी और रणनीति के तहत इस वारदात को अंजाम दिया गया. कोरोना ने एकबार फिर तेजी से पैर पसारना शुरू कर दिया है. महाराष्ट्र और दिल्ली में आज कोरोना की डराने वाली रफ्तार देखने को मिली. बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 2701 नए मामले सामने आए. हालांकि, इस बीमारी से किसी की मौत नहीं हुई लेकिन एक्टिव केस 9806 हो गए. उधर, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 564 नए केस सामने आए. राष्ट्रीय राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 2.84 फीसदी हो गई है जबिक कोरोना से एक मरीज की मौत भी हो गई. टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका T-20 सीरीज के पहले झटका लगा है. टीम के कप्तान केएल राहुल और स्पिनर कुलदीप यादव चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. अब ऋषभ पंत टीम की कप्तानी संभालते नजर आएंगे. हार्दिक पंड्या को उपकप्तान बनाया गया है. हालांकि अब तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि केएल राहुल की जगह किसे स्क्वॉड में शामिल किया जाएगा. |