| |||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||
नमस्कार,आज दिन सोमवार है. पंजाब में सिंगर सिद्दू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब से लेकर दिल्ली तक आम आदमी पार्टी निशाने पर आ गई है. कांग्रेस ने आज आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास के सामने प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में चल रही केंद्र सरकार के आज 8 साल पूरे होने पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की प्रेस कॉन्फ्रेंस है. पीएम मोदी पीएम केयर्स फंड से कोरोनाकाल में प्रभावित बच्चों को मदद जारी करेंगे. गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी के साथ 11 बच्चे भी वर्चुअली जुड़ेंगे. ज्ञानवापी मामले में आज फॉस्टट्रैक कोर्ट में सुनवाई हो सकती है. वहीं, इस मामले में हिंदू और मुस्लिम पक्ष को सर्वे के दौरान ली गई फोटो और वीडियो आज उपलब्ध कराए जा सकते हैं. दिल्ली में आज विदेश मंत्री एस जयशंकर और बांग्लादेश के विदेश मंत्री के बीच अहम बैठक होगी. पाकिस्तान का एक प्रतिनिधिमंडल जल बंटवारे के विवाद पर बातचीत के लिए भारत आएगा. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गोवा के नए राजभवन का शिलान्यास करेंगे. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू तीन देशों की यात्रा के लिए रवाना होंगे. लखनऊ में जयंत चौधरी राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे. इलाहाबाद हाईकोर्ट में आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी पर सुनवाई होगी. पंजाबी सिंगर सिद्धू सिंह मूसेवाला की रविवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मूसेवाला पंजाब के टॉप मोस्ट गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग के निशाने पर थे. आजतक ने मल्टीपल एजेंसी के सूत्रों से बातचीत की, जिसमें ये जानकारी सामने आई है कि हाल-फिलहाल में सिद्धू मूसेवाला गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर थे. वहीं, सूत्रों की मानें तो कनाडा बेस्ड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (लॉरेंस बिश्नोई का साथी) ने सिद्धू मूसेवाला की मौत की जिम्मेदारी ली है. मूसेवाला की जिस तरह से हत्या की गई है, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हमलावरों ने टारगेट करके वारदात को अंजाम दिया है. सिद्धू सिंह मूसेवाला की हत्या के मामले में राजनीति भी गरमा गई है. कांग्रेस और भाजपा के हमलावर होने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने पलटवार किया है. संजय सिंह ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला बिना पुलिस कमांडो और बुलेटप्रूफ गाड़ी के कैसे घर से निकले. उन्होंने कहा कि घटना के समय कमांडो साथ क्यों नहीं थे. ये गंभीर जांच का विषय है. संजय सिंह ने कहा कि आज वक्त है कि घटना की सच्चाई सबके सामने आए. उन्होंने कहा कि जो अब तक जानकारी सामने आई है, वो ये है कि पंजाब पुलिस ने मूसेवाला को बुलेट प्रूफ गाड़ी दे रखी थी. दो सुरक्षा गार्ड भी दिए थे. लेकिन इस घटना के वक्त ना तो बुलेट प्रूफ गाड़ी थी. ना पुलिस कमांडो थे. आखिर ये लोग क्यों नहीं थे. बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए 18 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पहली सूची में यूपी से लक्ष्मीकांत वाजपेयी और राधा मोहन अग्रवाल समेत 6 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. बीजेपी ने मध्य प्रदेश से कविता पाटीदार, कर्नाटक से निर्मला सीतारमन और जग्गेश, महाराष्ट्र से पीयूष गोयल और डॉ. अनिल सुखदेवराव, राजस्थान से घनश्याम तिवारी, उत्तर प्रदेश से लक्ष्मीकांत बाजपेई, राधामोहन अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह नागर, बाबूराम निषाद, दर्शना सिंह, संगीता यादव, उत्तराखंड से कल्पना सैनी, बिहार से सतीश चंद्र दुबे, शंभू शरण पटेल और हरियाणा से कृष्ण लाल पंवार को उम्मीदवार बनाया है. दूसरी सूची में महाराष्ट्र से धनंजय महादिक और झारखंड से आदित्य साहू का नाम दिया है. कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए 10 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. राजस्थान से रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनीक और प्रमोद तिवारी के नामों का ऐलान किया गया है. बता दें कि राज्यसभा की 57 सीटों पर 10 जून को चुनाव होने वाले हैं. 31 मई को नामांकन की आखिरी तारीख है.इनके अलावा छत्तीसगढ़ से दो प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है. यहां से रंजीत रंजन और राजीव शुक्ला को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, हरियाणा से अजय माकन, कर्नाटक से जयराम रमेश, मध्य प्रदेश से विवेक तन्खा, महाराष्ट्र से इमरान प्रतापगढ़ी और तमिलनाडु से पी चिदंबरम को प्रत्याशी बनाया गया है. गुजरात टाइटन्स इंडियन प्रीमियर लीग-2022 की चैम्पियन बन गई है. रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए फाइनल मैच में गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया. गुजरात का यह पहला सीजन था और वह पहले ही सीजन में खिताब जीत गई. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात ने दमदार खेल दिखाया, अंत में शुभमन गिल ने छक्का लगाकर अपनी टीम को चैम्पियन बनाया. फिलहाल के लिए इतना ही देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए जुड़े रहिये आजतक डॉट इन के साथ. | |||||||||||||||||||||||||||||||||
आपके लिए | |||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||
सुनिए | |||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||
देखिये | |||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||
Need help? Contact us for assistance. | |||||||||||||||||||||||||||||||||
Copyright © 2022 Living Media India Limited. for reprint rights: Syndications Today |
To ensure delivery to your inbox, please add [update@intoday.in] to your address book.
--
To opt out from our newsletter, please unsubscribe here