नमस्कार, आज मंगलवार है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान दौरे पर हैं जहां वे आज क्वॉड समिट में शामिल होंगे. वहीं, आज ज्ञानवापी विवाद में वाराणसी कोर्ट फैसला सुना सकता है. दिल्ली में अब विनय कुमार सक्सेना नए उपराज्यपाल होंगे. कोरोना की खबरों के बीच मंकीपॉक्स का खतरा भी बढ़ता नजर आ रहा है. हालांकि भारत में एक भी केस नहीं है, लेकिन बावजूद सरकार अलर्ट मोड में है. इन सभी खबरों पर बात करेंगे, लेकिन सबसे पहले बात प्रधानमंत्री के जापान दौरे की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के दौरे पर हैं. जहां उन्होंने बीते दिन टोक्यो में प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया. वे 24 मई को क्वॉड समिट में शामिल होंगे. पीएम इस दौरे के दौरान करीब 23 कार्यक्रमों में शामिल होंगे और साथ ही साथ कई बड़ी मुलाकातें भी करने वाले हैं. नरेंद्र मोदी जापान में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया और जापान के पीएम से भी मुलाकात करेंगे. पीएम के इस दौरे की हर अपडेट हम आप तक पहुंचाते रहेंगे. ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामले पर सोमवार को वाराणसी की जिला कोर्ट में सुनवाई हुई. दोनों तरफ की दलीलें सुनकर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. यह फैसला आज दोपहर 2 बजे आएगा. जिसका सीधा मतलब यह है कि जिला अदालत ने अपना आदेश इस आधार पर सुरक्षित रखा है कि इस विवाद की आगे सुनवाई की प्रक्रिया क्या हो. इस पूरे मामले पर हमारी नजर बनी रहेगी. दिल्ली के उप-राज्यपाल के तौर पर अनिल बैजल के इस्तीफा देने के बाद नए एलजी का नाम सामने आ गया है. विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली का नया उप-राज्यपाल बनाया गया है. सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अनिल बैजल का इस्तीफा स्वीकर कर लिया और विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली का नया उप-राज्यपाल नियुक्त किया. असम में बाढ़ का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब तक राज्य के करीब साढ़े सात लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. एक लाख हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्रफल में फसल बर्बाद हो चुकी है. इस बाढ़ में पूरे सूबे में करीब 1800 गांव तरह प्रभावित हुए हैं. लेकिन सबसे ज्यादा असर होजई जिले में देखने को मिल रहा है. बिहार में राजनीतिक हलचल के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज एक दिवसीय दौरे पर अपने गृह जिले नालंदा स्थित राजगीर जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार इस दौरे के दौरान गंगा जल परियोजना का निरीक्षण करेंगे. नीतीश का यह दौरा कई मायनों में खास माना जा रहा है. अभी के लिए फिलहाल इतना ही. देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहिए आजतक डॉट इन के साथ. |