| नमस्कार, आज गुरु तेग बहादुर का 400वां प्रकाश पर्व है. इस मौके पर पीएम मोदी देश को संबोधित करेंगे. उधर, बुधवार को राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में सुबह अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला. इसके बाद इस पर सियासत तेज हो गई. आज गुरुवार है और खबरों के लिहाज से अहम है. हम आपको सभी खबरों से रूबरू कराते रहेंगे. दिल्ली के जहांगीरपुरी में बुधवार सुबह अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला. उसके बाद इस पर सियासी दंगल शुरू हो गया. बाद में AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी जहांगीरपुरी इलाके में लोगों से मुलाकात करने पहुंचे. हालांकि, उनको आगे जाने से रोक दिया गया. ओवैसी ने सरकार से सवाल किया कि आखिर बिना नोटिस बुलडोजर कैसे चला दिया गया? ओवैसी ने कहा कि गरीब लोगों पर जुल्म किया जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट के दो जजों की बेंच आज जहांगीरपुरी में एमसीडी के बुलडोजर एक्शन मामले में सुनवाई करेगी. जहांगीरपुरी में बुधवार को बुलडोजरों से अवैध निर्माण हटाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाई कोर्ट दोनों ने हस्तक्षेप करते हुए MCD की कार्रवाई पर रोक लगा दी है. जहांगीरपुरी में बुधवार को करीब 2 घंटे तक MCD की कार्रवाई चली. अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए एमसीडी ने 7 बुलडोजर चलाए थे. आज गुरु तेग बहादुर का 400वां प्रकाश पर्व है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे. इसके लिए पूरी तैयारी की गई है और लाल किला परिसर के अंदर 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं. जिसमें वह स्थान भी शामिल है जहां से पीएम मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे. इस मौके पर पीएम एक सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेंगे. 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी पर कांग्रेस में मैराथन बैठकों का दौर जारी है. प्रशांत किशोर के सुझाव पर सोनिया ने कमेटी बनाई है. अब कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी इन बैठकों पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया है कि कई मुद्दों पर गहन मंथन किया गया है. दिल्ली में कोरोना की रफ्तार पिछले एक सप्ताह से लगातार बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 1,009 मामले सामने आए हैं. जबकि एक शख्स की मौत भी हो गई है. कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए दिल्ली में मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है. ऐसा नहीं करने पर 500 का जुर्माना लग सकता है. |