नमस्कार, जहांगीरपुरी में अवैध निर्माण पर आज MCD की बड़ी कार्रवाई हो सकती है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम जहांगीरपुरी में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने जा रहा है. इस बाबत निगम ने डीसीपी को पत्र लिखकर सुरक्षा के लिए 400 जवानों की मांग की है. रिपोर्ट के अनुसार 20 और 21 अप्रैल सुबह 9:30 बजे से यहां पर निगम अपनी कार्रवाई कर सकती है. बता दें कि दिल्ली बीजेपी ने जहांगीरपुरी में अवैध निर्माण पर कार्रवाई की मांग की थी. जहांगीरपुरी की घटना पर हमारी पैनी नजर बनी हुई है. हम आपको पल पल की घटना से अपडेट कराएंगे, आप हमारे साथ बने रहिए. वहीं जहांगीरपुरी हिंसा के आरोपी अंसार की डिटेल निकालने के लिए क्राइम ब्रांच की एक टीम बंगाल गई है. इस बारे में भी जानकारी हम आपको मुहैया कराएंगे. बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे की. पीएम मोदी के गुजरात दौरे का आज तीसरा दिन है. पीएम मोदी 20-22 अप्रैल तक गांधीनगर में होने वाले ग्लोबल आयुष इन्वेस्टमेंट एंड इनोवेशन समिट का उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ और डब्ल्यूएचओ के प्रमुख भी मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री मोदी आज दाहोद में आदिजाति सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी 22 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी का ये दौरा इसलिए भी अहम है क्योंकि इस साल के अंत तक गुजरात में चुनाव भी होने वाले हैं. इस लिहाज से कहा जा सकता है कि पीएम ने अपने गृह राज्य में चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी है. इस घटना पर हमारी नजर बनी हुई. हम गुजरात से तमाम खबरें आपको पहुंचाएंगे आप हमारे साथ बने रहिए. दिल्ली और देश के कोरोना आंकड़ों पर भी हमारी नजर बनी रहेगी. दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना केस में 26 फीसदी का इजाफा हुआ है. आज दिल्ली में कोरोना को लेकर नई पाबंदियों का ऐलान हो सकता है. इस बाबत आज दिल्ली आपदा प्रबंधन अथॉरिटी (DDMA) की बैठक होने वाली है. वहां पर क्या फैसला लिया जाएगा. इसकी जानकारी हम आपको बताएंगे. आप हमारे साथ बने रहिए. आज हमारी नजर चर्चित आईएएस टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की शादी पर भी है. आज ये जोड़ी जयपुर में शादी के बंधन में बंधने जा रही है. इससे जुड़ी तमाम जानकारी हम आपको मुहैया कराएंगे आप aajtak.in पर बने रहिए. |