नमस्कार, आज शुक्रवार है. प्रत्येक दिन की तरह आज फिर हम आपको हर खबर से अपडेट रखने के लिए हाजिर हैं. पाकिस्तान की सियासत में काफी हलचल मची हुई है. कयास लगाई जा रही थी कि इमरान इस्तीफा दे सकते हैं, लेकिन इमरान ने साफ कर कर दिया कि वो आखिरी बॉल तक मैदान में डटे रहेंगे. वहीं महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में कोरोना को लेकर सभी पाबंदियां हटा दी गई हैं. इसके अलावा दिल्ली मेट्रो में अब मास्क लगाने की अनिवार्यता को भी ख़त्म कर दिया गया है. रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव नई दिल्ली पहुंचे हैं. वो आज पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे. इन सभी ख़बरों पर बात होगी, लेकिन सबसे पहले बात पाकिस्तान की सियासत में मचे घमासान की. पाकिस्तान की जनता को प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को संबोधित किया. इमरान ने इस दौरान कहा कि पाकिस्तान का फैसला रविवार को होगा. संसद में वोटिंग होगी और तय होगा कि पाकिस्तान की सत्ता में कौन काबिज होगा. लेकिन जो लोग यह कह रहे हैं कि इमरान इस्तीफा देगा तो वो यह जान लें कि इमरान आखिरी बॉल तक मैदान पर डटा रहा है और डटा रहेगा. इमरान खान ने अपने संबोधन के दौरान गुरुवार को कहा कि ना मैं झुकूंगा और ना ही अपनी कौम को झुकने दूंगा. इस पूरी हलचल पर हमारी नजर बनी हुई है. कोरोना को लेकर मुंबई और दिल्ली की सरकारों ने गुरुवार को बड़े फैसले किए हैं. मुंबई सरकार की ओर से फैसला लिया गया है कि लोकल ट्रेन में लोकल ट्रेन में मास्क पहनना अब अनिवार्य नहीं होगा. साथ ही गुड़ी पड़वा, रमजान धूमधाम से मनाया जा सकेगा. जिसके बाद पश्चिम बंगाल में भी कोरोना को लेकर सभी पाबंदियों को हटा लिया गया है. हालांकि प्रोटोकॉल मानने की सलाह भी दी है. साथ ही दिल्ली में भी मेट्रो में मास्क को लेकर जुर्माना खत्म कर दिया गया है. रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव नई दिल्ली पहुंचे हैं. वे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वे विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर से भी मिलेंगे. इस दौरान भारत द्वारा रूस से तेल और सैन्य उपकरण की खरीद के लिए भुगतान प्रणाली पर चर्चा होने की उम्मीद है. रूसी विदेश मंत्री का भारत दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब यूक्रेन में जंग जारी है, इसलिए पूरी दुनिया की निगाहें इस बैठक पर रहने वाली है. वहीं पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में केंद्र सरकार ने सेना को स्पेशल पावर देने वाला AFSPA कानून का दायरा कम करने का फैसला लिया है. गृह मंत्री अमित शाह ने इस बात की जानकारी दी है. जिन तीन राज्यों में AFSPA का दायरा कम हुआ है, उनमें असम, नागालैंड और मणिपुर शामिल है. बता दें कि केंद्र सरकार ने असम, नागालैंड और मणिपुर के जिन इलाकों से AFSPA को हटाया है, वो अब अशांत क्षेत्र नहीं रह जाएंगे. ये इलाके भी अब शांत क्षेत्र रहेंगे. सुरक्षाबलों की शक्तियां सीमित हो जाएंगी. रूस-यूक्रेन युद्ध का जर्मनी में व्यापक असर देखा जा रहा है. युद्ध के कारण यूरोपीय देश में प्राकृतिक गैस और पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें बढ़ गई हैं. जर्मनी में लोगों को बढ़ी हुई महंगाई का दुष्प्रभाव झेलना पड़ रहा है. लोग कह रहे हैं कि 1970 की महंगाई वाला दशक फिर लौट आया है. फिलहाल के लिए इतना ही देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए जुड़े रहिये आजतक डॉट इन के साथ. |