Shani Uday 2022: 5 दिन बाद इन राशि के जातकों की लगने वाली है लॉटरी, शनि देव चमकाएंगे किस्मत Feb 19th 2022, 07:35, by ABP Live <p style="text-align: justify;"><strong>Shani Dev Uday 2022:</strong> ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है या फिर उदय या अस्त होता है, तो उसका सीधा असर व्यक्ति की जीवन पर पड़ता है. साल 2022 में कई ग्रहों उदय और अस्त होंगे, लेकिन हाल ही में कर्मफलदाता शनि देव उदय होने वाले हैं. शनि देव 22 जनवरी को अस्त हुए थे और वे अब 24 फरवरी को फिर से उदय हो रहे हैं. शनिदेव के फिर से उदय होने पर कई राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. आइए जानें इन राशियों के बारे में. </p> <ul> <li style="text-align: justify;"><strong>मेष (Aries)-</strong> ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि के जातकों की कुंडली के 10वें भाग में शनि उदय होंगे. इस वजह से कुंडली में राजयोग बन रहा है. मेष राशि के स्वामी मंगल भाग्य स्थान पर बैठे हैं और इसी वजह से राजसुख का आनंद मिल रहा है. वहीं, इस उदय से राजनीति से जुड़े हुए लोगों को लाभ होगा. नौकरी वाले जातकों को नई नौकरी के प्रस्ताव मिल सकते हैं. सैलरी में बढ़ोतरी की पूरी संभावना है. वहीं, बिजनेस में लगे लोगों को भी आर्थिक मजबूती मिल सकती है. </li> <li style="text-align: justify;"><strong>वृषभ (Taurus)-</strong> 24 फरवरी को शनिदेव के उदित होने से वृषभ राशि वालों की कुंडली में राजयोग बन रहा है. ये समय किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए उत्तम है. इस समय भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. जिस कार्य में हाथ लगाएंगे सफलता ही हाथ लगेगी. राजनीति में भी बड़ा पद मिल सकता है. </li> <li style="text-align: justify;"><strong>कर्क (Cancer)-</strong> कर्क राशि के सातवें भाग में शनिदेव उदित हो रहे हैं, इससे कुंडली के केंद्र में राजयोग का निर्माण हो रहा है. अगर किसी के साथ साझेदारी में कारोबार कर रहे हैं तो जबरदस्त आर्थिक लाभ का योग बन रहा है. शनि से संबंधित व्यापार जैसे लोहा, पेट्रोलियम, खदान आदि के बिजनेस वाले जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है. वहीं. जीवनसाथी भी पूरा साथ निभाएगा. </li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer:</strong> यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/lifestyle/religion/feng-shui-tips-for-happy-married-life-keep-these-thing-in-mind-for-love-romance-2064898">Feng Shui Tips: कम न हो पति-पत्नी के बीच प्यार की मिठास, फेंगशुई की इन जरूरी बातों का रखें खास ख्याल</a><br /><br /></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/lifestyle/religion/saturday-shani-dev-mantra-jaap-chant-shani-mantra-today-shani-dev-blessings-2064796">Shani Mantra: शनिवार को शनि देव की कृपा पाने के लिए इन मंत्रों का जाप है जरूरी, शनि देव की कुदृष्टि होगी दूर</a><br /><br /></p> |