टीम इंडिया को दो वर्ल्ड कप जीताने में अहम भूमिका निभा चुके पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने विराट कोहली के लिए एक खास पोस्ट सोशल मीडिया पर किया था जिसमें उन्होंने एक तस्वीर गोल्डेन बूट की लगाई है वहीं एक लेटर उसके पास रखा था. इसके अलावा एक पुरानी तस्वीर भी डाली थी इस पोस्ट में युवराज ने पूर्व कप्तान कोहली के लिए काफी बड़ा और खास मैसेज भी लिखा था. युवी के इस पोस्ट पर अब विराट कोहली ने दिल को छू लेने वाला पोस्ट किया है.
सोशल साइट पर कोहली का खूबसूरत जवाब
Yuvi Pa thank you for this lovely gesture.Your comeback from cancer will always be an inspiration for people in all walks of life not just cricket. You have always been generous and caring for people around you.I wish you all the happiness,God bless @YUVSTRONG12. Rab rakha pic.twitter.com/KDrd2JQCHU
विराट कोहली ने सोशल साइट पर ट्वीटर और इंस्टाग्राम पर युवराज सिंह को लेकर लिखा,
"इस जेस्चर के लिए थैंक्यू यूवी पा. यह किसी ऐसे व्यक्ति से आना जिसने मेरे करियर को पहले दिन से देखा है, यह बहुत मायने रखता है. आपका जीवन और कैंसर से आपकी वापसी केवल क्रिकेट ही नहीं, बल्कि सभी क्षेत्रों के लोगों के लिए प्रेरणा थी, है और हमेशा रहेगी."
विराट कोहली ने आगे लिखा,
"मैं आपको जानता हूं कि आप हमेशा बहुत उदार रहे हैं और अपने आसपास के लोगों की बहुत केयर करते हैं. अब हम दोनों पैरेंट्स हैं और जानते हैं कि यह कैसा आशीर्वाद है. मैं इस नई यात्रा में आप सभी की खुशियों, खूबसूरत यादों और आशीर्वाद की कामना करता हूं."
युवाओं को प्रेरित करते हैं कोहली
To the little boy from Delhi @imvkohli I want to dedicate this special shoe to you,celebrating your career n time as captain which has brought smiles to millions of fans all over the world. I hope you stay the way YOU are, play the way YOU do and keep making the country proud! pic.twitter.com/mwVPPh0JwU
बता दें कि युवराज सिंह ने अपने लेटर की शुरुआत करते हुए लिखा था,
'विराट, मैंने आपको एक क्रिकेटर और एक व्यक्ति के रूप में विकसित होते देखा है. नेट्स में वह युवा लड़का जो भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता था वह अब खुद एक नई पीढ़ी का नेतृत्व करने वाला लीजेंड है. नेट्स में आपका अनुशासन, मैदान पर जुनून और खेल के प्रति समर्पण इस देश के हर बच्चे को बल्ला उठाने और एक दिन नीली जर्सी पहनने का सपना देखने के लिए प्रेरित करता है.'
विराट के साथ युवराज की जबर्दस्त बॉन्डिंग
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक का रिकार्ड अपने नाम रखने वाले पूर्व बल्लेबाज ने विराट कोहली के साथ बिताए पल को भी याद करते हुए आगे कहा था,
'मैं तुम्हारे और भी कई रन चेज देखना चाहता हूं. मैं इस बात से खुश हूं कि हमने एक साथी खिलाड़ी और दोस्त का रिश्ता बनाया है. साथ रन बनाना, लोगों की टांगे खींचना, चीटिंग मील्स, पंजाबी गानों पर डांस करना और साथ में खिताब जीतना, हमने यह सबकुछ साथ किया है. मेरे लिए तू हमेशा चीकू रहेगा और दुनिया के लिए किंग कोहली. हमेशा अपने अंदर वह आग जलाए रखना. तुम सुपरस्टार हो, तुम्हारे लिए खास गोल्डन बूट, अपने देश को ऐसे ही गौरवान्वित करते रहना.'
'लेजेंडरी कैप्टन हैं किंग कोहली'
युवराज सिंह ने आगे लिखा कि,
'आपने साल दर साल अपने क्रिकेट के लेवल को बढ़ाया है और नई-नई उपलब्धियों को हासिल किया है. यही कारण है कि मैं अब आपको अपने करियर के नए चैप्टर में देखने के लिए ज्यादा उत्सुक हैं. आप एक लेजेंडरी कैप्टन और शानदार लीडर रहे हैं. मैं आपसे और ज्यादा फेमस रन चेज देखना चाहता हूं.'
बता दें कि युवराज सिंह और विराट कोहली का स्पोर्ट्स ब्रांड पूमा के साथ करार है. सिक्सर किंग ने इस अवसर पर भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक किंग कोहली को पूमा के गोल्डन बूट्स का एक स्पेशल एडिशन उपहार में दिया है. गौरतलब है कि कि वनडे और टी-20 की कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. वह भारते के अबतक के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं.