भक्त को ईश्वर से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है आरती, जिसको सुनते ही प्रसन्न हो जाते है...

lifestyle
 
thumbnail भक्त को ईश्वर से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है आरती, जिसको सुनते ही प्रसन्न हो जाते है आराध्य
Feb 18th 2022, 08:11, by पं. शशिशेखर त्रिपाठी

<p style="text-align: justify;"><strong>Aarti :</strong>&nbsp;घर हो या फिर धार्मिक अनुष्ठान. यदि पूजा की बात की जाए सबसे पहले आरती ही मन में आती है जिसको लेकर मन में एक दीपक सा जल उठता है. कोई भी पूजा बिना आरती के पूरी नहीं मानी जाती. पूजन को समापन करने के लिए आरती पूजन विधि का अंतिम चरण होता है. आरती करने से पूजा स्थल में और उसके आस-पास के वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा भर उठती है. यही समय होता है जब भगवान को प्रसन्न करने के लिए पूजा करने वाला साधक यदि मनोयोग से आरती वंदना करें, तो उसकी सभी इच्छाएं पूर्ण करने में भगवान देरी नहीं करते. आरती का अर्थ है देवता को आर्त्ताभाव तथा मन से पुकारना. आरती देवता की कृपा पाने के लिए की जाती है. कहते हैं इस समय जो भी आप मन में रखकर आरती करते हैं वह आपकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है. आरती करने का ही नहीं, बल्कि आरती देखने का बड़ा पुण्य मिलता है. ऐसे शास्त्रों में वर्णित हैं लेकिन आरती मनोयोग से करें तभी आपकी पुकार ईष्ट तक पहुंचती हैं. आज हम आपको विस्तृत रूप से बताएंगे कि भगवान को प्रसन्न करने के लिए आरती का किस प्रकार और कैसे किया जाना उत्तम फलदायी होता है.</p> <p><strong>क्या है आरती करने का फार्मूला?</strong></p> <ul> <li>पूजन में हुई गलती या किसी प्रकार की कमियों को पूर्ण करने के लिए आरती पूजा करने के बाद आरती का विशेष महत्व है. घर हो या मंदिर भगवान की आरती दिन में दो बार प्रातःकाल और संध्याकाल में करना अति शुभ होता है.</li> <li>आरती में पहले मूल मंत्र द्वारा तीन बार पुष्पांजलि देनी चाहिए और ढोल नगाड़े आदि महावाद्यों द्वारा तथा रुई की बत्ती या कपूर से विषम संख्या की बत्तियां जलाकर आरती करनी चाहिए.</li> <li>आरती से पूर्व तथा पूजा के आरंभ में शंख बजाने का भी विधान है. मान्यता है कि पूजन से पूर्व शंख बजाने से वातावरण में उपस्थित नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है. तथा वातावरण की शुद्धि होती है. इसलिए पूजा करने के बाद आरती से पूजा का समापन करना चाहिए. तभी पूजा पूर्ण मानी जाती है.</li> <li>आरती परिवार के साथ मन में भगवान का ध्यान करते हुए और गाकर करना अच्छा होता है.</li> <li>आरती करने के बाद पूरे घर में भी दिखाना चाहिए. इससे पूजा स्थल के साथ- साथ पूरे घर मेंं भी सकारात्मक ऊर्जा की वृद्धि होती है.<br />आखिर में अग्नि के चारो और जल को घुमा कर, फिर भगवान को अर्पित कर, उसकी ऊर्जा को खुद भी अपने हाथों द्वारा सिर में रखना चाहिए. ऐसा करने से घर वालों तथा आरती करने वालों का मन शांत रहता है और भगवान प्रसन्न होते हैं.</li> </ul> <p><strong>आरती के तरीके -</strong></p> <p>आरती के पांच अंक के होते हैं.&nbsp;<br />1- दीपमाला द्वारा<br />2- जलयुक्त शंख से<br />3- धुले हुए वस्त्र से<br />4-आम और पीपल आदि के पत्तों से<br />5-साष्टांग अर्थात शरीर के पांचों भाग (मस्तक, दोनों हाथ और पांव) से आरती की जाती है.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><a title="&nbsp;मिथुन राशि वाले करें खुद के टैलेंट को उभारने का प्रयास, कर्क राशि वालों को रखना होगा अपने स्वास्थ्य का ध्यान&nbsp;" href="https://www.abplive.com/astro/sun-transit-gemini-people-should-try-to-highlight-their-own-talent-cancer-people-have-to-take-care-of-their-health-2061698" target="">&nbsp;मिथुन राशि वाले करें खुद के टैलेंट को उभारने का प्रयास, कर्क राशि वालों को रखना होगा अपने स्वास्थ्य का ध्यान&nbsp;</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="&lt;br /&gt;साधु चरित सुभ चरित कपासू के समान, संत समाज की त्रिवेणी में डुबकी लगाने से मिलते है इसी लोक में सब फल" href="https://www.abplive.com/lifestyle/religion/motivational-quotes-chaupai-ramcharitmanas-sant-samaj-is-the-one-who-solves-all-the-doubts-arising-out-of-ignorance-2062956" target=""><br />साधु चरित सुभ चरित कपासू के समान, संत समाज की त्रिवेणी में डुबकी लगाने से मिलते है इसी लोक में सब फल</a></p>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form